Bihar News: पटना पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, साढे़ 3 किलो सोना लूट मामले का किया खुलासा, आरोपी धराया

Bihar News: पटना पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पिछले साल हुए साढ़े 3 किलो सोना लूटकांड में शामिल था।

पटना पुलिस
पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई- फोटो : social media

Bihar News: बिहार में एक ओर जहां अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस भी अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में पटना पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कोतवाली इलाके में साढ़े 3 किलो सोना लूट मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर लिया है। 

दरअसल, बीते वर्ष 2024 को बाइक सवार अपराधियों ने कोतवाली थाना इलाके के डाक बंगला चौराहे के समीप दिल्ली के सोना कारोबारी अंसार अली से साढ़े 3 किलो सोना हथियार के बल पर लूट लिया था। इस घटना में अपराधियों ने सोना कारोबारी के बेटे को हाथ में गोली मार दी थी। पुलिस इस घटना में 6 अपराधियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिसमें एक अपराधी प्रिंस पेशी के दौरान फरार हुआ जिसकी गिरफ्तारी अबतक नहीं हो पाई है। घटना को 1 साल पूरा होने वाला है। वहीं शुक्रवार की देर शाम मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की विशेष टीम ने सोना लूट मामले में एक अन्य अपराधकर्मी  राहुल हर्षवर्धन उर्फ सनी को दानापुर इलाके से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। 

पकड़ा गया अपराधी आरा का रहने वाला है। बताते चले की सोना लूट कांड 7 मार्च 2024 को कोतवाली थाना इलाके के होटल सम्राट के नजदीक अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों ने इस घटना में सोना कारोबारी अंसार अली के बेटे को हाथ में गोली मार कर उसके कब्जे से सोने से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने अभी तक लूट गए साढ़े 3 किलो सोना में से महज 750 ग्राम सोना बरामद कर पाई है। बहरहाल पकड़े गए अपराधी राहुल हर्षवर्धन उर्फ सनी से एसटीएफ की विशेष टीम और कोतवाली थाने की पुलिस सघंन पूछताछ में जुट गई है। गिरफ्तार राहुल हर्षवर्धन उर्फ सन्नी सोना लूटेरा गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।

Nsmch
NIHER


पटना से अनिल की रिपोर्ट