LATEST NEWS

Bihar News: पटना में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, ज्वेलरी के साथ साथ गैस सिलेंडर और आटा चावल भी लेकर भागे, मचा हड़कंप

Bihar News: पटना में चोरों का आतंक देखने को मिला है। चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पटना क्राइम
Thieves targeted a closed house - फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी का है। जहां अपराधियों ने चौरी की घटना को अंजाम दिया है। बंद घर से अपराधियों ने लाखों की चोरी की है। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य शादी समारोह में गए थे इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस फिलहाल इस मामले में कार्रवाई कर रही है। 

जानकारी अनुसार पूरा परिवार शादी के जश्न में शामिल होने के लिए अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे औऱ इधर चोरों ने मकान को बंद देख पूरे मकान को खंगाल दिया और करीब तीन लाख रुपए की सम्पति की चोरी कर ली। इतना ही नहीं चोरों ने घर में रखे सिलेंडर,आटा चावल भी साथ लेकर चल गए। चोरी का यह अनोखा मामला फतुहा थाना क्षेत्र के शिशामिल स्थान से आया है। जहां बिद्यानंद पांडेय अपने पूरे परिवार के साथ अपनी भतीजी की शादी के जश्न मे शामिल होने के लिए  नगरनौसा के सैदपुर गांव गए थे। 

तभी बीती रात चोरों ने घर में लगे ताले को तोड़ घर में प्रवेश किए। जिसके बाद घर में रखे गोदरेज को तोड़ कर ज्वेलरी की चोरी कर ली। इसके साथ साथ किचन में रखे गैस सिलेंडर, चावल आटा भी ले भागे। परिजनों के जब ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना मिली तब परिजन भागे भागे घर पहुँचे। चोरी मामले में बिद्यानंद पांडेय के बेटे सूरज ने बताया कि घर का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

घर के गोदरेज में रखे ज्वेलरी सहित सिलेंडर आटा चावल सहित करीब तीन लाख रुपए की सम्पति की चोरी कर ली।घटना की जानकारी फतुहा पुलिस को दे दी गयी है जिसके बाद चोरी के मामले की जांच जारी है।देखना होगा कि मामले में चोर कब तक पुलिस के पकड़ में आता है।

पटना से रजनिश की रिपोर्ट

Editor's Picks