LATEST NEWS

Bihar News: पटना में हुए ट्रैक्टर लूट कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साक्ष्य छिपाने के लिए अपराधियों ने लगाया था जुगाड़, ऐसे हुआ खुलासा, 5 धराए

Bihar News: पटना से सटे नौबतपुर में हुए ट्रैक्टर लूट कांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में 5 डैकतों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों ने लूटे गए ट्रैक्टर के साक्ष्य को छुपाने के लिए ये जुगाड़ लगाया था।

नौबतपुर पुलिस
Five dacoits arrested- फोटो : Reporter

Bihar News:  नौबतपुर पुलिस ने ट्रैक्टर लूट कांड में शामिल पांच डकैतों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इसके साथ ही, लूटी गई ट्रैक्टर को दरभंगा के मनिगाछी से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर खरीदने वाले व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए ट्रैक्टर को दूसरे रंग में रंग दिया था। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

डकैतों ने शिवम ईंट भट्ठा को बनाया निशाना

यह घटना 15 जनवरी की रात की है, जब नौबतपुर के टरवां गांव स्थित शिवम ईंट भट्ठा पर छह अज्ञात डकैतों ने हमला किया। उन्होंने भट्ठा के कर्मियों को बंधक बनाकर वहां खड़ी ट्रैक्टर, ट्रेलर, मोटर और अन्य सामान लूट लिए। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई शुरु की। 10 दिन के भीतर ही पुलिस ने इस मामले का भंडाफोड़ कर दिया है और ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया है। 

टीम बनाकर पुलिस ने की छापेमारी

घटना के बाद फुलवारी शरीफ के डीएसपी-2 दीपक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच डकैतों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान नागेंद्र कुमार उर्फ रवि कुमार, धर्मेंद्र कुमार (26), जय किशोर कुमार (29), संजय कुमार सिंह (39), और विपिन कुमार के रूप में हुई है। सभी आरोपी नौबतपुर, मुजफ्फरपुर और मसौढ़ी के रहने वाले हैं।

दरभंगा में बेची गई थी ट्रैक्टर

पुलिस जांच में सामने आया कि लूट के बाद ट्रैक्टर को दरभंगा जिले के मनिगाछी में एक व्यक्ति को बेच दिया गया था। आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने आए थे, जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

फुलवारी शरीफ के डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में और भी सुराग जुटाने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है।


नौबतपुर से सुमित की रिपोर्ट

Editor's Picks