Bihar Crime: बिहार दूसरे चरण के मतदान से पहले खून की बारिश! अपराधियों ने अधेड़ को भून डाला, गुंडों ने चेहरे पर दागी गोली

Bihar Crime: बिहार में दूसरे फेज के मतदान के लिए सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं तो अपराधी भी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं।....

Middle aged Man Shot Dead
बिहार दूसरे चरण के मतदान से पहले खून की बारिश- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में दूसरे फेज के मतदान के लिए सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं तो अपराधी भी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। बदमाशों ने एक बार फिर गोलियों से एक व्यक्ति को छलनी कर दिया है। नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र के फलहनवा गांव में  खामोशी के बीच गोलियों की गूंज सुनकर पूरा इलाक़ा दहल उठा। धान के ढेर के बीच खड़ा 48 वर्षीय चंद्रदीप प्रसाद अचानक धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा चेहरे पर ताज़ा गोलियों का जख़्म और चारों तरफ़ अफरा-तफरी। ग्रामीणों की मानें तो ये कोई अचानक हुआ झगड़ा नहीं, बल्कि पुरानी जमीन की जंग का खौफनाक क्लाइमैक्स था।

सुबह की पहली किरणों के साथ चंद्रदीप अपने खेत की फसल काटकर खलिहान में धान का पुंज लगा रहे थे। परिवार का कहना है कि कई साल पहले तीन बीघा जमीन का बंटवारा हो चुका था। परंतु उसी ज़मीन पर गोतिया पक्ष की नजर टिकी थी। आरोप है कि आरोपितों ने चालाकी से तीन बीघा ज़मीन अपनी बहू के नाम करा ली और अब एक कट्ठे पर जबरन कब्ज़ा जमाने की फिराक़ में थे। सोमवार को जब चंद्रदीप उसी जमीन की फसल को संभाल रहे थे, उसी वक्त पहले कहासुनी, फिर गाली-गलौज और अचानक—धाँय! धाँय!

गवाहों का दावा है कि आरोपित पक्ष हथियार लेकर आ धमका। बात बढ़ते ही गोलियां दाग दी गईं। एक गोली सीधे चंद्रदीप के चेहरे पर लगी। खून का फव्वारा छोड़े वे वहीं ढेर हो गए। परिवार वाले चीखते-भागते माजरा समझते उससे पहले गोलीबाज़ मौका-ए-वारदात से गायब हो चुके थे।

परिजन उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल, बिहारशरीफ लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही हाथ खड़े कर दिए। शव का चेहरा बयान कर रहा था कि गोली का वार कितना पास से किया गया था किसी को डराने नहीं, सीधे खत्म करने की नीयत से।

मृतक की पत्नी सुलेखा देवी ने रोते हुए बताया कि ज़मीन बँट चुकी थी, सब साफ था, फिर भी जबरन कब्ज़ा करने पर आमादा थे। कई बार धमकी मिली, पर आज जीने का हक भी छीन लिया। उनकी चीखें पूरे अस्पताल के गलियारों में गूंजती रहीं।

घटना की खबर फैलते ही फलहनवा गांव में खौफ और ग़ुस्से का माहौल पैदा हो गया। लोग दहशत में घरों में कैद हो गए। सूचना मिलते ही हरनौत थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने खलिहान से घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डीएसपी संजय कुमार जायसवाल के मुताबिक प्रारंभिक जांच में मामला भूमि विवाद का है। नामजद आरोपितों की तलाश जारी है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जमीन की खींचतान बिहार में नई नहीं, पर जब खेत-खलिहान में फसल से ज्यादा खून बहने लगे, तो ये सिर्फ़ हत्या नहीं, जमीन की हवस का ख़ूनी आलाप बन जाता है।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय