N4N DESK - BPSC शिक्षक पर नौवीं कक्षा की छात्रा से गलत हरकत करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने इसकी जानककारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद जैसे ही गांव के लोगों को शिक्षक की गंदी हरकत का पता चला, वह आक्रोशित हो गए औल स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे। इस दौरान शिक्षक वहां से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।
पूरा मामला समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के एक स्कूल से जुड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जिले के ताजपुर ब्लॉक के निवासी हैं और पिछले साल बीपीएससी द्वारा चयनित होकर TRE-1 के पद पर इस विद्यालय में तैनात हुए थे। विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है और जांच जारी है।
थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया। आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, हालांकि इस मामले में अभी तक कोई लिखित आवेदन दर्ज नहीं हुआ है।