SARAN - सोनपुर थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव में एक झगड़ा को सुलझाने गए पुलिस टीम पर कुछ और असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला कर दिया गया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन कुमार अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया घटना में शामिल 3 अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि जैतीपुर गांव में झगड़ा सुलझाने गई पुलिस के गश्ती दल पर असमाजिक तत्वों द्वारा हमला कर दिया गया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध कई गंभीर कांड दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी सोनपुर थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव निवासी मंटू गोप बबलू गोप राकेश कुमार उर्फ मुन्नू शामिल है। गिरफ्तार तीनों अपराधी से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
REPORT - RISHAV KUMAR