Mokama Crime News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पटना से सटे मोकामा में बेखौफ अपराधियों का आतंक देखने को मिल रहा है। मोकामा में एक के बाद एक गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला एक बाऱ फिर बाढ़ अनुमंडल के पंचमहला थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार के बल पर मारपीट करने पहुंचे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्टल बरामद की हैं, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
हेमजा गांव में हुई वारदात
दरअसल, घटना पंचमहला थाना अंतर्गत हेमजा गांव की है। जो पहले भी चर्चाओं में रह चुका है। कुछ दिन पहले इसी गांव में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह, मुकेश सिंह के घर ताला खुलवाने पहुंचे थे। तब जमकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में बाहुबली नेता अनंत सिंह औऱ सोनू जेल में बंद हैं। फिलहाल पुलिस मोनू की तलाश में जुटी है। वहीं रविवार को चार युवक हथियार लेकर मिथुन कुमार के घर पहुंचे और मारपीट करने लगे।
पुलिस ने घेराबंदी कर तीन को दबोचा, एक फरार
एएसपी-1 राकेश कुमार के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक हथियार लहराते हुए मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पंचमहला थाना अध्यक्ष प्रहलाद झा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक युवक को मौके पर ही हथियार के साथ दबोच लिया, जबकि दुर्जन सिंह नाम का आरोपी हथियार फेंककर फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
तीन आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
पुलिस ने मौके से सुबोध तांती, रंजीत तांती और अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो पिस्टल बरामद की गई हैं। पुलिस ने बरामद हथियारों की जब्ती सूची तैयार कर ली है और गिरफ्तार युवकों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट