Bihar News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला रोहतास जिले के सासाराम का है, जहां तारा चंडी मंदिर के पास नेशनल हाईवे-2 पर एक ऑटो सवार किशोर को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना में 14 वर्षीय युवक अमित कुमार को पीठ में गोली लगी। जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घायल की पहचान डिहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभू बीघा निवासी मंजू यादव के पुत्र के रूप में हुई है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, अस्पताल में किशोर का इलाज जारी है। यह घटना करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल, गोली मारने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
रिपोर्ट- अमित कुमार