LATEST NEWS

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।

बारिश
imd rain alert in 14 districts- फोटो : प्रतीकात्मक

Bihar Weather: बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। राज्य के अधिकतर जिलों से ठंड विदा हो चुकी है, और फिलहाल मौसम सुहावना बना हुआ है। सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होती है, जबकि दिन में तेज धूप के कारण हल्की गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। 

इन जिलों में हो सकती है बारिश

वहीं, अगले 72 घंटों में अधिकतम तापमान भी स्थिर रहने की उम्मीद है। आज राज्य के कई जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है। उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिण पश्चिम बिहार के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहेगा। इन इलाकों में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। दूसरी ओर, उत्तर पूर्व और दक्षिण मध्य बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। इनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, गया, नालंदा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल हैं।

तापमान का हाल

आज राज्य में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।

22-23 फरवरी को बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 22 और 23 फरवरी को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, पटना, नालंदा, औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। 22 फरवरी यानी आज उत्तर-पूर्वी जिलों (सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार), दक्षिण-मध्य जिलों (पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद) और दक्षिण-पूर्वी जिलों (भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया) में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 23 फरवरी को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

Editor's Picks