Bihar Police : बिहार एसटीएफ ने अपने विशेष अभियान में एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने रविवार को बताया कि छापामारी कर गया जिला के हथियार तस्कर अनुज चौधरी उर्फ अन्नु चौधरी गिरफ्तार किया गया.
हथियार तस्कर के खिलाफ यह कार्रवाई 8 फरवरी कोई हुई. बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा गया जिला का अवैध हथियार तस्कर अनुज चौधरी उर्फ अन्नु चौधरी को बारूण (औरंगाबाद) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी गया के बेलागंज थानाक्षेत्र के मानिकपुर का रहने वाला है.
बिहार एसटीएफ ने आरोपी से एक फर्जी लाईसेंस भी जब्त किया है. उल्लेखनीय है कि दिनांक 18.08.2024 को गिरफ्तार अभियुक्त के घर पर छापामारी के दौरान दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई एवं उसके घर से डी०बी०बी०एल० गन-07, पिस्टल 01 एवं जिन्दा कारतूस 1500 बरामद किया गया था। इस क्रम में अभियुक्त अनुज चौधरी उर्फ अन्नु चौधरी भागने में सफल रहा था।
हथियार तस्कर द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर गया, औरंगाबाद, जहानाबाद एवं अरवल जिला में अवैध हथियार की तस्करी की जाती थी।