Bihar News: एसटीएफ ने पटना के वांटेड को साथी संग दबोचा,कई हत्याकांडों का है आरोपी लंबे समय से था फरार

Bihar News:सूबे के अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन में जुटी स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है कई अपराधों का आरोपी कुख्यात को साथी संग राज्य के बाहर से दबोचा गया है....

Bihar STF
Bihar STF caught a wanted- फोटो : social media

Bihar News: राज्य में बढ़ते अपराध के बीच कुख्यात और फरार अपराधियों के खिलाफ ADG (अभियान) कुंदन कृष्णन के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स लगातार ताबड़तोड़ अभियान चला रही है। इसका रिजल्ट भी लगातार मिल रह है। लगातार कुख्यात या तो एनकाउंटर में ढेर हो रहे है या घायल होकर गिरफ्तार हो रहे है। न केवल सूबे में बल्कि बिहार के बाहर भी कुख्यात आरोपियों और फरार अपराधियों के खिलाफ एसटीएफ सफल अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी कर रही हैं बल्कि मुठभेड़ में उन्होंने ढेर कर रही है। इसकी पुनः एक बार बानगी दिखी है लंबे समय से पटना पुलिस को चकमा दे रहे कई हत्याकांडों और हत्या के प्रयास के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत दर्जन भर कांडों के आरोपी को साथी संग दिल्ली हरियाणा बॉडर से धर दबोचा है। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पटना लाया जा रह है। 

डॉन साथी संग गिरफ्तार 

लंबे वक्त से इसकी तलाश दीघा समेत पटना पुलिस को भी थी। पकड़ा गए कुख्यात का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। वारदातों को अंजाम देकर यह बिहार के बाहर ठिकाना बना लेता रहा है। फिर वही से बैठकर वारदातों को अंजाम दिलाया करता है। दर्जनों कांडों का अभियुक्त डीके लगातार और बार-बार अपना लोकेशन बदल रहा था। कुछ दिनों से इसने अपना ठिकाना दिल्ली हरियाणा बॉडर से सटे मोहल्लों में बना रखा था। इसके बाबत बिहार STF को इनपुट मिली और फिर उसके आधार पर ही कार्रवाई की गई। 

NIHER

पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इसके ठिकाने की सटीक जानकारी मिलने पर रेकी कर सुनिश्चित कर घेराबंदी कर इसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के वक्त इसके साथ पटना निवासी रोहित नामक एक युवक को भी पकड़ा गया है।डीके संग गिरफ्तार रोहित के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। दोनों को एसटीएफ की टीम कानूनी प्रक्रिया के उपरांत पटना लेकर आ रही है।

Nsmch