bihar crime - घर के बाहर बैठे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, नाजुक हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस जांच में जुटी

bihar crime - घर के बाहर बैठे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और वहां मौजूद लोगों को धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गोली क्यों मारी गई, इसकी जांच की जा रही है।

bihar crime - घर के बाहर बैठे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने म
घर के बाहर बैठे युवक को मारी गोली- फोटो : रिषभ कुमार

VAISHALI : बेखौफ अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र जढुआ चिकनौटा में दरवाजे पर बैठे एक युवक को दौड़ा दौड़ा कर गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने के बाद घर के महिलाओं को धमकी देते हुए सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गये। घायल युवक को दो गोली लगी है। जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।  युवक स्थानीय बिंदेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार बताया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार विपिन कुमार अपने चाचा के दरवाजे पर बैठा हुआ था इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी मौके पर पहुंचकर विपिन को गोली मार दिया। गोली मारने के बाद अपराधी घर के महिलाओं को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से विपिन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। 

घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा एवं नगर थाने की पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में घायल के परिवार एवं घायल से पूरी जानकारी लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। ललित मोहन शर्मा ने कहा कि एक युवक को गोली लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। युवक से घटना के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

Editor's Picks