BIHAR CRIME - दिल्ली पब्लिक स्कूल में बदमाशों ने की दिनदहाड़े बमबारी, किया पथराव, इलाके में दहशत, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
bihar crime - दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर में असमाजिक तत्वों ने दिनदहाड़े बमबारी की है। इस दौरान बदमाशों ने स्कूल के गेट पर कई बम फोड़े। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद अब स्कूल संचालक ने थाने में केस दर्ज कराया है।

VAISHALI - वैशाली जिले के हथसारगंज ओपी थाना क्षेत्र के NH 19 के बगल में दिल्ली पब्लिक स्कूल पर दर्जनों की संख्या में असमाजिक तत्वों ने जमकर किया। पत्थरबाजी और बमबारी पूरी वारदात स्कूल के गेट पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि असामाजिक तत्व स्कूल के पर पत्थरबाजी और बमबारी कर रहे हैं । वहीं दूसरी तरफ हाईवे पर कई गाड़ियां आती जाती दिख रही है।
मामला, हथसारगंज ओपी के अंजानपीर चौक स्थित हाजीपुर-छपरा मार्ग किनारे दिल्ली पब्लिक स्कूल की है। जहां, बीते 4 मार्च को 8-10 की संख्या में असमाजिक तत्वों ने स्कूल पर पथराव कर दिया। पूरी वारदात स्कूल के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि,स्कूल पर चढ़कर पथराव को लेकर स्कूल संचालक ने हथसारगंज ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
स्कूल संचालक ने दर्ज कराया मामला
अपने लिखित शिकायत में स्कूल संचालक इरफान खान ने बताया कि 4 मार्च 2025 को अंजानपीर चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के शाखा में शाम 4 बजे सांची पट्टी निवासी अभिषेक कुमार अपने 10 साथियों के साथ मिलकर स्कूल में घुसकर पथराव किया और स्कूल में लूटपाट करने की कोशिश की।
स्कूल चालक को नौकरी से निकाले जाने पर थे नाराज
पूरे मामले के बाद पुलिस के तरफ़ से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है, वहीं बताया जा रहा है कि। जानकारी के अनुसार स्कूल से निजी चालक को निकाला गया था और वह पास का ही रहने वाला है। उसी के सहयोगियों ने स्कूल पर जमकर पत्थरबाजी और बमबारी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, वीडियो के सहारे सहारे पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों को पकड़ने मे छापेमारी की बात कह रही हैं।