Bihar crime - कब्रिस्तान के पास बड़े अपराध के लिए योजना बना रहे थे अपराधी, पुलिस ने डराया, चार गिरफ्तार

Bihar crime - बड़े अपराध के लिए योजना बना रहे गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान गिरफ्तार बदमाशों के पास लग्जरी कार और हथियार जब्त किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Bihar crime - कब्रिस्तान के पास बड़े अपराध के लिए योजना बना
गिरफ्तार बदमाशों के साथ पुलिस- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - बलिगांव थाना की पुलिस ने प्रिवेटिव पुलिसिंग के तहत थाना क्षेत्र के कावा डीह कब्रिस्तान के पास से किसी अपराध की योजना बनाते चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस एवं एक कार जब्त किया है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. यह जानकारी महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने सोमवार की शाम मीडिया को दी. 

बताया गया कि रविवार की शाम बलिगांव थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कावा डीह गांव स्थित कब्रिस्तान के पास कार सवार कुछ बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही सभी बदमाश इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पुलिस बल के सहयोग से चार बदमाशों को पकड़ लिया गया. वहीं अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर फरार बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से सख्ती से पूछताछ करने पर अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि सभी बदमाश राहगीरों से लूटपाट करने के लिए जुटे थे. घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच कर चारों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि बरामद हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर बदमाशों ने कोई ठोस जबाव नहीं दिया तथा कोई कागजात भी नहीं दिखाया. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों का पूर्व के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Nsmch

इन बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी

प्रशांत कुमार, पिता-दिनेश प्रसाद सिंह, ग्राम-मुरादपुर बंगरा, थाना-बंगरा, जिला समस्तीपुर

शिवम कुमार, पिता-स्व अशोक शर्मा, ग्राम-मुरादपुर बंगरा, थाना-बंगरा, जिला-समस्तीपुर

अनिकेत कुमार, पिता-स्व विजय सिंह, ग्राम-बासो कुबौली, थाना-बंगरा, जिला-समस्तीपुर

अनिल कुमार, पिता-संजय साह. ग्राम-बासो कुबौली, थाना-बंगरा, जिला-समस्तीपुर

रिपोर्ट - रिषभ कुमार