VAISHALI : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथसारगंज ओपी क्षेत्र में बीते 23 फरवरी तेल डालडा होलसेलर विक्रेता से छह लाख रुपए लूट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को देसी कट्टा कारतूस और नगद रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश सहदेई थाना क्षेत्र के दुबहा निवासी दिनेश राय के पुत्र मोनू कुमार बताया गया। उक्त जानकारी सदर वन एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया दी।
एसडीपीओ ने बताया कि नगर थानांतर्गत बीते 23 फरवरी को एक किराना स्टोर चलाने वाले दूकानदार से छह लाख की लूट की गई थी। जिसमें नगर थाना कांड संख्या 212/25 दर्ज किया गया था एवं बीते 11 फरवरी को सहदेई थानांतर्गत कांड संख्या 56/25 राहगीर से सोने की चेन, मोबाइल एवं कुछ रूपये की लूट पाट की गई थी। उक्त घटित घटना को संज्ञान में लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 एवं नगर थाना द्वारा अनुसंधान प्रारंभ की गई थी। बीते 2 फरवरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थानांतर्गत जार्जिया स्कूल हथसारगंज के समीप स्थित केला बगान में कुछ बदमाश अवैध आग्नेयास्त्र के किसी बड़ी अपराधिक घटना का अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए है।
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गठित टीम द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचा गया तो वहां उपस्थित सभी बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसमें भागते हुए एक बदमाश मोनू कुमार को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया एवं अन्य बदमाश केला बगान का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़ाये बदमाश मोनू कुमार की तलाशी ली गई तो उसके कमर से एक लोडेड देसी कट्टा जिसे अनलोड करने पर एक कारतूस एवं बॉये पॉकेट से एक कारतूस एवं दाहिने पॉकेट से 100 रूपए नगद बरामद किया गया।
बरामद देसी कट्टा एवं कारतूस के संबंध में वैध कागजात की मांग की गई तो कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही किया गया। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो मोनू कुमार द्वारा बताया गया कि उनके साथी द्वारा अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए उसे यहा बुलाया गया था, एवं उसके द्वारा स्वीकार किया गया कि उक्त लूट की घटना नगर थाना कांड संख्या 212/25 एवं सहदेई थाना कांड संख्या 56/25 अपने साथियों के साथ मिलकर कारित किया था। इस संदर्भ में नगर थाना कांड 229/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त मोनू कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एवं फरार सभी आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार बदमाश का मोनू कुमार का अपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध देसरी सहदेई थाना में कांड संख्या 54/24 और 210/24 दर्ज है।
REPORT - RISHAV KUMAR