MUZAFFARPUR : मुज़फ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है। जहां स्मैक के नशे में धुत पड़ोस के युवक ने दो साल के मासूम साहिल कुमार पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में मासूम बच्चे को ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई है।
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में मृतक मासूम की पहचान सदर थाना क्षेत्र के निवासी शंकर पासवान के 2 वर्षीय पुत्र साहिल के रुप में हुई है। बता दें कि पुरा मामला मुज़फ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा गाँव के झा जी टोला का है। जहाँ मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे शंकर पासवान के दो वर्षीय पुत्र साहिल कुमार खेलते खेलते पड़ोसी के दरवाजे पर चला गया। जिसके बाद आरोपित ने उस मासूम पर चाकू से वार कर दिया। इस घटना में साहिल बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन ज़ख्मी साहिल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। वहां से डॉक्टर ने बच्चे को प्राथमिक इलाज के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन साहिल को लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे। लेकिन वहां ईलाज के दौरान मासूम साहिल की मौत हो गई।
वही मासूम साहिल के पिता ने एसकेएमसीएच के व्यवस्था को लेकर आरोप लगाया कि एसकेएमसीएच में वह 5 बजे अपने ज़ख्मी पुत्र साहिल को लेकर पहुंचा था। लेकिन डॉक्टर और कर्मी करीब एक घंटे तक लापरवाह की तरह इलाज किए। जिसके बाद बच्चे की स्थिति बिगड़ने लगी थी। ऑक्सीजन लगाने में आधे घंटे का समय लिया गया। जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजन सीओटी में हंगामा करने लगे। हालांकि, गार्ड और पुलिस के समझाने के बाद परिजन ने हंगामा शांत कर दिया।
मामले को लेकर एसकेएमसीएच अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी बिभा ने बताया कि परिजन या अस्पताल के प्रबंधन द्वारा इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली हैं। अगर इस तरह की कोई भी मामला संज्ञान में आता है तो उस पर जांच कर कारवाई की जायेगी। इधर, मौके पर पहुंचीं सदर थाने कि पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उससे थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है। इधर सदर थाना की,पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लिया गया है। वही परिजन जो आवेदन देंगे उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट