मुज़फ्फरपुर: जिले में सोमवार की देर शाम विदेशी शराब से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद कुछ समय के लिए मौके पर अफरा तफरी की स्थिति मच गई जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर पलटी पिकअप को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुटी है.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब के धंधेबाज बाज नहीं आ रहे हैं . शराब तस्करों पर सख्ती बरतने को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा भी विशेष अभियान चला रही है.इसी क्रम में सोमवार की देर शाम मुज़फ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पिपरी दूबहा मार्ग पर दूबहा रेलवे फाटक से कुछ दूर पहले शराब लोड पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई वही इस बात की भनक लोगो को जैसे ही लगी कि पलटी हुई पिकअप में विदेशी शराब है लोगो के बीच हड़कंप मच गया जिसके बाद लोगो के द्वारा मामले के सूचना सकरा थाना के पुलिस को दिया.
सूचना प्राप्त होते ही सकरा थाना पुलिस राजू कुमार पाल दल बल के साथ मौक़े पर पहुंच मामले की सुचना कि और पलटी हुई पिकअप को शराब के खेप के साथ अपने कब्जे में लेते हुए थाना लाया गया है .
सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि देर शाम सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के पिपरी दूबहा मार्ग पर दूबहा रेलवे फाटक से कुछ दूर पहले शराब लोड पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई है सूचना प्राप्त होते ही मौक़े पर पहुंच मामले की जांच कर पिकअप को जप्त कर थाना लाया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा