Bihar news: शराबबंदी वाले राज्य में शराब से भरी पिकअप वैन पलटी, तस्कर- चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस

Bihar news: शराबबंदी वाले राज्य में शराब से भरी पिकअप वैन पल

मुज़फ्फरपुर: जिले में सोमवार की देर शाम विदेशी शराब से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद कुछ समय के लिए मौके पर अफरा तफरी की स्थिति मच गई जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर पलटी पिकअप को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुटी है.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब के धंधेबाज बाज नहीं आ रहे हैं . शराब तस्करों पर सख्ती बरतने को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा भी विशेष अभियान चला रही है.इसी क्रम में सोमवार की देर शाम मुज़फ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पिपरी दूबहा मार्ग पर दूबहा रेलवे फाटक से कुछ दूर पहले शराब लोड पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई वही इस बात की भनक लोगो को जैसे ही लगी कि पलटी हुई पिकअप में विदेशी शराब है लोगो के बीच हड़कंप मच गया जिसके बाद लोगो के द्वारा मामले के सूचना सकरा थाना के पुलिस को दिया. 

NIHER

सूचना प्राप्त होते ही सकरा थाना पुलिस राजू कुमार पाल दल बल के साथ मौक़े पर पहुंच मामले की सुचना कि और पलटी हुई पिकअप को शराब के खेप के साथ अपने कब्जे में लेते हुए थाना लाया गया है .

Nsmch

सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि देर शाम सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के पिपरी दूबहा मार्ग पर दूबहा रेलवे फाटक से कुछ दूर पहले शराब लोड पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई है सूचना प्राप्त होते ही मौक़े पर पहुंच मामले की जांच कर पिकअप को जप्त कर थाना लाया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा