Bihar News: दुर्घटना या फिर हत्या की साजिश, वैशाली सांसद के पुत्र छोटू सिंह की मौत पर उठ रहे सवाल, उच्चस्तरीय जांच शुरू

Bihar News: दुर्घटना या फिर हत्या की साजिश, वैशाली सांसद के

मुजफ्फरपुर जिले में जदयू एमएलसी दिनेश सिंह और वैशाली सांसद वीणा देवी के बेटे छोटू सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है. घटना 23 सितंबर, 2024 को हुई, जब छोटू सिंह अपनी बुलेट पर जा रहे थे। जैतपुर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर हीं उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सांसद वीणा देवी के बेटे छोटू सिंह की मौत पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.  पूरे घटनाक्रम को लेकर दिवंगत छोटू सिंह के परिजन हत्या की बात कह रहे हैं. परिजनों का कहना है कि छोटू सिंह की दर्दनाक मौत जैसे हुई है वह संदेहास्पद है.

वहीं  वीणा देवी के भगवानपुर स्थित  आवास पर पहुंचे मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के विधायक  विजेन्द्र चौधरी ने राहुल सिंह उर्फ छोटू सिंह के मौत की घटना पर सवाल उठाए । उन्होंने कहा कि किस नीयत से किसने क्या किया है। इसकी जांच होनी चाहिए ।

Nsmch

आरोप के बाद पुलिस ने मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सांसद वीणा देवी के पुत्र छाटू सिंह की  मौत सड़क दुर्घटना में हुई या हत्या किया गया है. 

 हालांकि मामला सड़क दुर्घटना का है या फिर हत्या का इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

बहरहाल एमएलसी दिनेश सिंह और सांसद वीणा देवी के पुत्र छोटू सिंह की मौत महज दुर्घटना है या फिर हत्या की साजिश , इससे पर्दा जांच के बाद हीं उठ पाएगा।