बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: वन विभाग टीम पर हमले के बाद एक्शन में नवादा एसपी, 4 बालू माफिया को किया गिरफ्तार

Bihar News: वन विभाग टीम पर हमले के बाद एक्शन में नवादा एसपी, 4 बालू माफिया को किया गिरफ्तार

Bihar News: नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत की चफेल गांव में वन विभाग की टीम पर हमला किया गया था। वनकर्मियों द्वारा अवैध बालू खनन कर रहे ट्रैक्टर को जब्त करने के दौरान हमला किया गया था। जिसमें दो लोग जख्मी हो गए थे। इसके बाद नवादा एसपी अभिनव धीमन के द्वारा इस मामले में पूरी कार्रवाई करते हुए चार माफिया को गिरफ्तार किया है और आगे  गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। माफिया के द्वारा जो ट्रैक्टर को छोड़ कर लेकर गए थे वह ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही आरोपित दामोदर प्रसाद का पुत्र लल्लू कुमार, इंद्रदेव यादव का पुत्र चंदन कुमार, सरजू राजवंशी का पुत्र साजन राजवंशी उर्फ फाकु राजवंशी और स्वर्गीय विष्णु प्रसाद का पुत्र अशोक प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया है।

बताया जाता है कि इसी बीच बालू माफिया के उसकावे पर ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वनकर्मियों ने इधर-उधर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। जब्त बालू लदे ट्रैक्टर को बालू माफियाओं ने ग्रामीणों के सहयोग से लेकर फरार हो गया। मारपीट में दो वनकर्मी घायल हो गए। वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार को दैनिक गश्त के क्रम में वनपाल पंकज कुमार एवं वनपाल रवि कुमार के अलावे वनरक्षी संजीत कुमार,सुनील कुमार,संजीव कुमार,रवि कुमार,रंजन कुमार व संजय कुमार द्वारा अवैध खनन में जुटे बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। 


जब्त बालू लदे ट्रैक्टर को रेंज ऑफिस लाने के क्रम में चफेल गांव के समीप बालू माफिया बालमुकुंद यादव के उकसावे पर ग्रामीणों ने हाथ में लाठी-डंडे लेकर वनकर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में बालमुकुंद यादव के अलावे लल्लू यादव,चन्दन यादव,छोटू पासवान,फांकी राजवंशी एवं अशोक यादव समेत अज्ञात लगभग 50 ग्रामीण शामिल थे।

वनकर्मियों ने किसी प्रकार इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। उक्त भीड़ ने वनकर्मियों द्वारा जब्त किए गए बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर भाग खड़े हुए। मारपीट एवं जब्त ट्रैक्टर को छुड़वाने को लेकर वनपाल पंकज कुमार द्वारा बालमुकुंद यादव के अलावे पांच लोगों को नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks