बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar news: मुजफ्फरपुर से एक सप्ताह पहले घर से निकले युवक का नहीं मिला सुराग, परिजनों को अनहोनी की आशंका, सीमा विवाद के कारण नहीं दर्ज हो रहा मामला

Bihar news: मुजफ्फरपुर से एक सप्ताह पहले घर से निकले युवक का नहीं मिला सुराग, परिजनों को अनहोनी की आशंका, सीमा विवाद के कारण नहीं दर्ज हो रहा मामला

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित अपने घर से अपने दोस्त से मिलने निकले युवक का कई दिनो बाद भी नहीं सुराग मिल रहा.  जिसके बाद परिजनों ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है.

अपने बेटे की काफ़ी खोजबीन करने के बाद भी जब बेटे का पता नहीं चला तो परिजनों के द्वारा सदर थाना की पुलिस को आवेदन दिया गया, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल यहां नही होने की बात कह आवेदन लेने से मना कर दिया, जिसके बाद परिजनों के बीच किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए दहशत व्याप्त है.

 पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा( रामदयालू) का है, जहां से गोपाल सिंह का पुत्र नमन सिंह,अपने दोस्त से मिलने के लिए 21 सितंबर को निकला लेकिन कई दिन बाद भी वह वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता होने लगी जिसके बाद परिजन अपने पुत्र की तालाश में निकले .लेकिन कई दिनो तक ढूढने के बाद पुत्र का गाडी मुंगेर जिला में मिला है जबकी पुत्र का कोई पता नहीं चला तो थक हार कर परिजन पूरे मामले का आवेदन लेकर सदर थाना पर पहुंचें . 

लेकिन सदर थाना की पुलिस ने घटनास्थल यहां नहीं होने की बात कह कर आवेदन लेने से मना कर दिया.

वहीं परिजनों का आरोप है कि मुंगेर जिला के रहने बाला विभूति सिंह ने उनके पुत्र को बुला कर उसकी हत्या कर दिया और लाश को गायब कर दिया। और अब आरोपी की ऊंची पहुंच होने के कारण मामले को दबाया जा रहा है.

अब युवक के परिजन न्याय के लिए वरीय अधिकारियों के पास पहुंच वरीय अधिकारियों से मिल कर न्याय की गुहार लगाने की बात कही है, मामले को लेकर एसडीपीओ टाऊन टू विनिता सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है चुकी लापता युवक का गाडी मुंगेर जिला में मिला है जिसको लेकर मुंगेर पुलिस से बात की गई है फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे कि कार्रवाई में जुटी हुई हैं.

रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks