Bihar News: महज चंद मीटर की दूरी पर स्थित सीतामढ़ी एसएसबी के मुख्य नाका के पास लूट, भीड़भाड़ वाले जगह पर दुकान डाला डाका, हवाई फायर करते हुए हो गए नौ दो ग्यारह

Bihar News: महज चंद मीटर की दूरी पर स्थित सीतामढ़ी एसएसबी के

सीतामढ़ी: इंडो नेपाल भारत सीमा पर दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के हनुमान चौक के समीप की है जहां बाइक सवार बदमाशों ने चावल व्यवसाय के दुकान में घुसकर हथियार के बल पर 3 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. वही दुकानदार के द्वारा हल्ला करने पर लोगों के द्वारा पीछा किया गया तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले।  

घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। जिसपर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच कर रहीं है। प्राप्त जानकारी अनुसार हनुमान चौक चेक पोस्ट के समीप चावल व्यवसायी की दुकान पर बाइक सवार तीन की संख्या में आए बदमाश ने कमर में पिस्तौल निकाल कर व्यवसाई रामबाबू महतो की कनपटी में पिस्टल सटा दिया और दोनों बदमाश रुपए वाला गला उठाकर बाइक से भाग निकले। 

इसके बाद चावल व्यवाई द्वारा शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा किया इस पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए दोस्तियां से बेला की तरफ भाग निकले सूचना पर पहुंची.

Nsmch
NIHER

 पुलिस ने नरंगा तक अपराधी का पीछा किया लेकिन बदमाश परवाहा पथ के पुल व चिमनी के समीप लकड़ी के गल्ला से पैसा निकाल कर फेंककर फरार हो गए । स्थानीय  के अनुसार घटनास्थल से महज 150 मीटर पर एसएसबी का मुख्य नाका है जहां हमेशा आधा दर्जन की संख्या में एसएसबी जवान मुस्तैद रहते है।

रिपोर्ट-अविनाश कुमार