बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

MUZFFARPUR CRIME : सांसद वीणा देवी के बेटे को पिकअप से कुचलनेवाले ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी ने बताया क्या है पूरा सच

MUZFFARPUR CRIME :  सांसद वीणा देवी के बेटे को पिकअप से कुचलनेवाले ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी ने बताया क्या है पूरा सच

मुजफ्फरपुर: जिले में जदयू एमएलसी दिनेश सिंह और वैशाली सांसद वीणा देवी के बेटे छोटू सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी . घटना 23 सितंबर, 2024 को हुई, जब छोटू सिंह अपनी बुलेट पर जा रहे थे. जैतपुर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर हीं उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने बाताया कि इस मामले में पुलिस के तरफ से इस घटना में गहन जांच की गई है। लगभग 9 जगह से 50 से अधिक सीसीटीवी खंगाला गया है। इस घटना का उद्भेदन करने के लिए पुलिस की 6 टीम अलग- अलग काम कर रही थी। जिसमें आखिरकार सफलता मिली।

 पुलिस ने बताया कि ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी हाशिम ने बताया कि वह अपनी पिकअप लेकर जा रहा था। तभी सामने से बुलेट आती नजर आई। वहीं उसके आगे एक  गाड़ी चल रही थी। जिसे वह ओवरटेक करने की कोशिश में अचानक मेरी गाड़ी के ठीक सामने आ गया। बुलेट की गति तेज थी, जिसके कारण जब तक ब्रेक लगा पाता, तब तक वह पिकअप से टकरा गया। 

सांसद वीणा देवी के बेटे छोटू सिंह की मौत पर लोग सवाल खड़े कर रहे थे .अब छोटू सिंह के पिता और एमएलसी दिनेश सिंह ने भी सवाल खड़ा कर दिया है.और एमएलसी दिनेश सिंह ने अपने बेटे के हत्या का केस दर्ज कराया है. दिनेश सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.  सासंद वीणा देवी के पुत्र की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत मामले में आया नया मोड़ आ गया है.  जदयू एमएलसी दिनेश सिंह ने छोटू सिंह के हत्या का केस पुलिस थाने में दर्ज कराया है. पुलिस को आवेदन में सिंह ने कहा है कि  छोटू सिंह की हत्या की गई है. 

वहीं बात पूरे घटनाक्रम को लेकर दिवंगत छोटू सिंह के परिजन हत्या की बात कह रहे हैं. परिजनों का कहना है कि छोटू सिंह की दर्दनाक मौत जैसे हुई है वह संदेहास्पद है.

बता दें वहीं  वीणा देवी के भगवानपुर स्थित  आवास पर पहुंचे मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के विधायक  विजेन्द्र चौधरी ने राहुल सिंह उर्फ छोटू सिंह के मौत की घटना पर सवाल उठाए । उन्होंने कहा कि किस नीयत से किसने क्या किया है। इसकी जांच होनी चाहिए ।

आरोप के बाद पुलिस जांच के बाद हीं पता चलेगा कि सांसद वीणा देवी के पुत्र छाटू सिंह की  मौत सड़क दुर्घटना में हुई या हत्या किया गया है. \

बहरहाल एमएलसी दिनेश सिंह और सांसद वीणा देवी के पुत्र छोटू सिंह की मौत पर सवाल उठाते हुए दिनेश सिंह ने केस दर्ज कराया है. जिसमें साजिश के तहत अपने पुत्र छोटू सिंह के हत्या की कही है. @PMishra_BJP@PMishra_BJP

 


Editor's Picks