बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में निगरानी विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, घुसखोर दारोगा और चौकीदार को 18 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

मोतिहारी में निगरानी विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, घुसखोर दारोगा और चौकीदार को 18 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

MOTIHARI : जिले में निगरानी विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है। निगरानी की टीम ने घूसखोर दरोगा को घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। घुस लेते रक्सौल थाना के दरोगा व चौकीदार को निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक रक्सौल थाना के संजीवन पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक, बैच 2019 एवं चौकीदार रोहित कुमार, रक्सौल थाना को 18,000 रुपया रिश्वत लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। दारोगा को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी विभाग की टीम कार्रवाई में जुटी है। 

इस मामले में विशेष रूप से जानकारी देते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि पश्चिम चम्पारण जिला के गौनाहा थाना क्षेत्र के माधोपुर बैरिया निवासी मनोज सिंह के पुत्र विपुल सिंह परिवादी हैं। उन्होंने 31 जुलाई को शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपी दारोगा संजीवन पासवान और चौकीदार रोहित कुमार दोनों रक्सौल थाना में 3 अप्रैल 2024 को दर्ज किये गये कांड सं0-113/24 में से परिवादी के पिताजी का नाम कटवाने और केस डायरी में मदद करने के लिए बीस हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई, जिसमें परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks