Patna Crime News: पटना में गिरफ्तार हुआ रिश्वतखोर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, निगरानी ने नकदी सहित रंगे हाथों दबोचा

Patna Crime News: पटना में गिरफ्तार हुआ रिश्वतखोर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, निगरानी ने नकदी सहित रंगे हाथों दबोचा

 Assistant Sub Inspector arrested in Patna
Assistant Sub Inspector arrested in Patna - फोटो : news4nation

Patna Crime News: निगरानी की टीम ने बुधवार को रिश्वत लेते हुए पटना के एक थाने में पदस्थापित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पटना के शास्त्रीनगर के सहायक अवर निरीक्षक को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है.  आरोपित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की पहचान अजित कुमार सिंह के रूप में हुई है. 


नूरजहां नामक एक महिला ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत की थी कि अजित कुमार सिंह ने उसके बेटे का नाम केस से हटाने के लिए रिश्वत की मांग की है. निगरानी ने आरोपित के खिलाफ जांच में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया. उसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में धवाद्ल का गठन किया गया. अजित कुमार को महुआ बाग़ पटना स्थित शिव मंदिर के निकट 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. 


अभियुक्तों को पूछताछ के उपरांत विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जाएगा। वहीं पूरे मामले में अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट