खबर रोहतास जिला से है। जहां कछवा थाना क्षेत्र के तुर्क बिगहा गांव में एक शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया गया गया। बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग में यह गोली मारी गई है। घायल साबिर खान को इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में पुलिस ने एनातुल्लाह खान नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि एक ही महिला से दोनों युवक प्रेम करता है। जब एनातुल्लाह खान ने देखा कि साबिर खान उस महिला से खेत में बैठकर बातचीत कर रहा है, तो उसको गुस्सा आ गया और उसने साबिर खान के सिर में गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद वह फरार हो गया। लेकिन जैसे ही कछवा थाना की पुलिस को सूचना मिली, उसने कार्रवाई करते हुए आरोपी एनातुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया।
बता दे की घटना कछवा थाना के तुर्क बिगहा का है। इस संबंध में बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि एक ही महिला से दो युवक प्रेम करते हैं। जिस कारण यह वारदात हुई है। पुलिस ने एक देसी कट्टा तथा एक खोखा भी बरामद किया है।
रिपोर्ट - रंजन कुमार