Bihar News:दिल दहला देने वाली घटना, मां ने तीन बच्चों संग खाया जहर, तीन की मौत, एक मासूम जूझ रहा जिंदगी और मौत से
एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों को ज़हर खिलाने के बाद खुद भी ज़हर खा लिया। इस घटना में मां और दो बच्चों की मौत हो गई है...
Bihar News: बिहार के बक्सर ज़िले से एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नया भोजपुर गांव में मंगलवार की रात एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों को ज़हर खिलाने के बाद खुद भी ज़हर खा लिया। इस घटना में मां और दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा गंभीर हालत में ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
मृतका की पहचान सबिता देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह सुनील कुमार की पत्नी थीं, जो पेशे से राजमिस्त्री (मजदूर) हैं। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार रोज़ की तरह मंगलवार की रात काम से घर लौटे तो उन्होंने पत्नी और बच्चों को अचेत अवस्था में पाया। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए और तुरंत सभी को बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद सबिता देवी और उनके दो बच्चों 5 वर्षीय ज्योति और 3 वर्षीय आकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि 1 वर्षीय विकास कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए बक्सर से रेफर कर दिया गया है।घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गांववालों के मुताबिक, सुनील कुमार घरेलू उपकरणों की मरम्मत का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था और पति-पत्नी के बीच बीते कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। उसी विवाद के बाद सबिता देवी ने यह चरम कदम उठाया, जिससे पूरा गांव सदमे में है।
स्थानीय महिला शांति देवी ने बताया कि सबिता बहुत सीधी और शांत स्वभाव की थी। किसी ने नहीं सोचा था कि वह ऐसा कदम उठा लेगी। उसने अपने मासूम बच्चों के साथ जो किया, उसने पूरे गांव को हिला दिया है।
पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे घरेलू विवाद मुख्य कारण माना जा रहा है।थाना प्रभारी ने बताया कि हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। परिजनों से पूछताछ की जा रही है, और बच्चे के होश में आने के बाद बयान लिया जाएगा।
इस घटना ने पूरे इलाके में शोक और सनसनी का माहौल बना दिया है। गांववाले अब भी यक़ीन नहीं कर पा रहे कि एक मां अपने ही बच्चों के साथ ऐसा भयावह कदम कैसे उठा सकती है।