Chandan Mishra Murder Case: डॉन शेरू की बीवी को लग रहा है डर सुप्रीम कोर्ट को लिखा पत्र,आईपीएस पर लगाये गंभीर आरोप
पटना में विगत गुरुवार यानी 17 जुलाई 2025 को सुबह सबेरे एक दुस्साहसिक गैंगवार में बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकाण्ड में मुख्य साजिशकर्ता कुख्यात शेरू सिंह की पत्नी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने डॉन पति की सुरक्षा की लगाई गुहार.

N4N डेस्क: राजधानी पटना में विगत गुरुवार यानी 17 जुलाई 2025 को सुबह सबेरे एक दुस्साहसिक गैंगवार में बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को जो पारस अस्पताल में इलाजरत था को पांच शूटरों ने अस्पताल के अंदर घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर मार डाला. घटना के बाद कोहराम मच गया और पटना पुलिस और एसटीएफ ने इस खुरेजी की वारदाता में शामिल अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया.तो सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश हथियार लेकर अस्पताल के कमरा नंबर-209 में जाते दिखे थे. ढेर कर दिया गया चन्दन मिश्रा मूल रूप से बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव का रहने वाला था और इलाज के लिए अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती था.
मामले में अब तक बंगाल से 4 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई तो वहीं भोजपुर में 2 अपराधियों का एनकाउंटर भी किया गया और तीसरे को धर दबोचा गया.यानि अबतक पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है वही पटना पुलिस के रिमांड पर तौसिफ से पूछताछ के क्रम में ही पूरे 7 अपराधियों की भूमिका सामने आई है. वही मामले में मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर कभी चन्दन के दोस्त रहे बक्सर जिले के गांव दुल्लहपुर निवासी कुख्यात अपराधी ओंकारनाथ सिंह उर्फ शेरू सिंह का नाम खुलकर सामने आया है.जो 31 अक्टूबर 2023 से पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है.
खौफ के साए में डॉन की बीवी
शेरू की पत्नी लकी सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र भेजकर अपने पति की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए गुहार लगाई है. शेरू की पत्नी लकी सिंह को यह शक है कि, उसके पति का एनकाउंटर हो सकता है. इसकी योजना बिहार एसटीएफ ने बनाई है. इसका उल्लेख करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजा है. पत्र में एडीजी कुंदन कृष्णन के नाम की चर्चा करते हुए आशंका जाहिर की है कि बिहार पुलिस में एडीजी अभियान कुंदन कृष्णन जानबूझकर उनके पति को फर्जी एनकाउंटर में मारने की योजना बना रहे हैं. पत्र में कहा गया है कि पुलिस उनके पति को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रास्ते में या हिरासत में उसकी हत्या फर्जी मुठभेड़ के नाम पर किए जाने की आशंका है.