Bihar Crime: दो गांवों में लाठी-पत्थर युद्ध, एक दर्जन घायल,इलाका छावनी में तब्दील, डीएम एसी ने संभाला मोर्चा

Bihar Crime: महिलाओं को देखकर कुछ युवक तेज बाइक चलाने लगे और छेड़खानी की बात सामने आई। इसके बाद दोनों गांवों के लोग आमने सामने हो गए।

saran crime
दो गांवों में लाठी-पत्थर युद्ध- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar Crime: शनिवार की रात छपरा के  मांझी थानाक्षेत्र का माहौल अचानक उस देसी बम की तरह फट पड़ा, जिसमें घी की जगह गुस्सा भरा हो! गुर्दाहां खुर्द और गुर्दाहां कला, ये दो गांव किसी बॉक्स ऑफिस की भिड़ंत वाले सुपरस्टार की तरह आमने-सामने आ गए और फिर शुरू हुआ लाठी, डंडा और पत्थर का रीयल लाइफ मुकाबला।

वाल की चिंगारी

कहते हैं, चिंगारी कहीं से भी भड़क सकती है—यहाँ भी ऐसा ही हुआ। आरोप है कि महिलाओं को देखकर कुछ युवक तेज़ बाइक चलाने लगे और छेड़खानी की बात सामने आई। फिर क्या था, दोनों गांवों के लोग "अब नहीं सहेंगे!" मोड में आ गए। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि गालियों से शुरू हुई तकरार पत्थरबाज़ी और लाठीचार्ज तक पहुँच गई।

घायलों की गिनती और बवाल का विस्तार

करीब एक दर्जन लोग इस देसी “महाभारत” में घायल हो चुके हैं। कुछ सिर फटे, कुछ हाथ टूटे, और कुछ की इज़्ज़त बचाने के चक्कर में चप्पलें भी टूट गईं। आरोप-प्रत्यारोप का ऐसा दौर चला कि कोई भी खुद को दोषी मानने को तैयार नहीं—हर गांव दूसरे को ‘शैतान का वंशज’ बता रहा है।

पुलिस आई... लेकिन गुस्सा रुका नहीं!

मांझी थाने की पुलिस ने मोर्चा संभाला तो ज़रूर, पर गांववाले इतने गरम थे कि डंडा लेकर पुलिस के सामने ही भिड़ने लगे। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने वरीय अधिकारियों को बुलाया, और फिर मैदान में उतरे सारण के डीएम और एसएसपी डॉ. कुमार आशीष।

छपरा से ‘बैकअप फोर्स’ बुलाया गया

सिचुएशन देखकर छपरा पुलिस लाइन से महिला और पुरुष बल मौके पर तैनात किए गए। एकमा, रिविलगंज, कोपा और दाउदपुर थानों की फोर्स ने गांवों को चारों तरफ से घेर लिया ताकि कोई और "महाभारती योद्धा" मैदान में न उतर सके। दोनों गांवों की मिली-जुली आबादी को देखते हुए, सांप्रदायिक तनाव से निपटने के लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर है।

अभी हालात काबू में

किन गांवों में तनाव की ‘गंध’ अभी भी बह रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि “ये तो हर महीने की कहानी है”—अब देखना ये है कि अगली बार किस बहाने से लाठी उठेगी और किसे "गांव के रॉकी भाई" का खिताब मिलेगा!