Cyber thief Arrest - रिलायंस फाइनेंस से लोन दिलाने का झांसा देकर पैसे ठगनेवाले शातिर गैंग का खुलासा, चार शातिर गिरफ्तार

Cyber thief Arrest - लोन फाइनेंस कराने का झांसा देकर लोगों की कमाई हड़पनेवाले साइबर गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें 9 फोन और लैपटॉप जब्त किया गया है।

Cyber thief Arrest - रिलायंस फाइनेंस से लोन दिलाने का झांसा
साइबर गैंग का खुलासा- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada  -  नवादा जिले में पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। वारिसलीगंज थाना पुलिस ने एसपी के निर्देश पर भवानी बीघा गांव में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक टैब बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी रिलायंस और धनी फाइनेंस से कम ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे।

गिरफ्तार आरोपियों में भवानी बीघा गांव के रितिक कुमार, गुड्डु कुमार, प्रताप कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के लिए काम करते हैं और ठगी की राशि में उन्हें 30 प्रतिशत हिस्सा मिलता है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि वारिसलीगंज क्षेत्र में 18 से 30 वर्ष के कई युवा इस धंधे में शामिल हैं। गिरोह के सरगना ठगी से कमाई गई रकम से बड़े शहरों में संपत्ति खरीद रहे हैं। कई आरोपी कोलकाता, पटना और रांची जैसे शहरों में रहकर अपना नेटवर्क चला रहे हैं। पुलिस आरोपियों के मोबाइल से मिले लेन-देन के रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा।