Red Fort theft: लाल किले से करोड़ों की चोरी, सोने-हीरे जड़े कलश गायब, सुरक्षा पर उठे सवाल
चोरी हुए कलशों में से एक लगभग 760 ग्राम सोने से बना था, जिसकी बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं दूसरा कलश 115 ग्राम के हीरे, पन्ने और माणिक से जड़ा हुआ था। ...

DELHI: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में एक बड़ी चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। 3 सितंबर को किले परिसर में आयोजित एक जैन धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दो कीमती कलश चोरी हो गए। चोरी हुए कलशों की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, चोरी हुए कलशों में से एक लगभग 760 ग्राम सोने से बना था, जिसकी बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं दूसरा कलश 115 ग्राम के हीरे, पन्ने और माणिक से जड़ा हुआ था। ये दोनों कलश धार्मिक अनुष्ठान में प्रमुख स्थान पर रखे गए थे।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें एक शख्स जैन पुजारी के भेष में नजर आ रहा है। वीडियो में वह एक बैग लेकर तेजी से बाहर निकलते हुए दिखाई देता है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है और दावा किया है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह चोरी लाल किले जैसे उच्च सुरक्षा वाले स्थल पर हुई है, जहां आम दिनों में भी कड़ी चौकसी रहती है। ऐसे में कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में हुई इस चूक ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष ने इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "जब लाल किला सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी?" वहीं कुछ नेताओं ने इसे सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही बताया है।
फिलहाल दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होगा और चोरी हुए कलश बरामद किए जाएंगे। इस चोरी ने न सिर्फ लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं, बल्कि धार्मिक भावनाओं से जुड़े आयोजन में हुई इस वारदात ने श्रद्धालुओं को भी आहत किया है।