Crime News: बीड़ी देने से मना किया तो चाकू घोंपकर उतरा मौत के घाट, तीन आरोपियों ने दिया दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम, खून से सने दो चाकू भी बरामद

बीड़ी देने से मना करना एक शख्स को इस कदर भारी पड़ा की उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस घटना में पुलिस ने खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया है.

murder for beedi
murder for beedi- फोटो : news4nation

Crime News: किसी की जान की कीमत एक बीड़ी के बराबर हो सकती है. इस सवाल का जवाब है, जी हाँ आदमी एक बीड़ी के लिए किसी की हत्या कर सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां  बीड़ी देने से मना करने पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. दिल दहलाने वाली यह घटना दिल्ली में हुई है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में दो लोगों को बीड़ी देने से मना करने पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।


सोमवार रात को हुई इस घटना में युवक का बड़ा भाई और एक दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को सोहैब को पार्क में मुन्ना और सनी नामक दो लोगों ने थप्पड़ मारा, क्योंकि उसने उन्हें बीड़ी देने से मना कर दिया था। सोहैब ने घर जाकर अपनी मां सबुक्ता को इस बारे में बताया। सबुक्ता, सोहैब और उसके बड़े भाई मोहसिन के साथ मिलकर उन दोनों लोगों से भिड़ गई। 


उन्होंने बताया कि सोहैब ने अपने दोस्त अकरम को भी वहां बुला लिया। पुलिस ने बताया कि यह झड़प हिंसक हो गई, क्योंकि मुन्ना (26) ने अपने भाई इम्तियाज (30) और भतीजे सनी (20) के साथ मिलकर सोहैब और उसके साथ आए लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया। घायलों को ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोहेब को मृत घोषित कर दिया। सोहेब को कई बार चाकू घोंपा गया था और वह सड़क पर गिर पड़ा था। मोहसिन को बाद में गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि अकरम को मामूली चोटें आई हैं।

Nsmch


एक अधिकारी ने बताया, "मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। आरोपियों - फिरोज उर्फ मुन्ना, इम्तियाज और सौदागर उर्फ सनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।" उन्होंने बताया कि उनके पास से खून से सने दो चाकू भी बरामद किए गए हैं।

Editor's Picks