Bihar Crime: नशे में पिता बना जल्लाद, मासूम बेटे की छीन लीं सांसें , हैवानियत की हदें पार, शराब बना शैतान का हथियार

Bihar Crime: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना में एक पिता ने अपने ही 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की हत्या कर दी।

Drunk father became executioner
नशे में पिता बना जल्लाद- फोटो : reporter

Bihar Crime: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना में एक पिता ने अपने ही 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की हत्या कर दी। आरोप है कि संतोष शर्मा नामक यह व्यक्ति शराब के नशे में इतना धुत था कि बाप होने की सारी मर्यादा को रौंदते हुए अपने बेटे का मुंह कपड़े से बंद कर गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।कटिहार ज़िले के कदवा थाना क्षेत्र के परवेली पंचायत से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।

ये कोई पहली बार नहीं है। स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, संतोष शर्मा की दो शादी हुई है और वो अपने पहले पक्ष के बेटों से नफरत करता था। बताया जा रहा है कि वह पहले भी अपनी पहली पत्नी और मां की हत्या कर चुका है  और हर बार शराब का नशा उसका हथियार बना।क्या इस शख्स को बचपन से नफरत थी? या यह नशे की गुलामी थी जिसने उसे हैवान बना दिया?

अब सवाल सिर्फ यह नहीं कि एक पिता ने अपने पुत्र की हत्या की । सवाल यह भी है कि समाज और प्रशासन ने इस हैवान को अब तक क्यों बख्शा था?

 'पिता' अब एक शब्द नहीं, एक खौफनाक तंज बन गया है इस गांव में।जिन हाथों में सुरक्षा होनी थी, वही हाथ बन गए मौत की मुहर।इलाके में इस घटना के बाद भारी तनाव और आक्रोश का माहौल है। लोग दबी ज़ुबान में पूछ रहे हैं कि आख़िर कब तक शराब को लेकर ऐसे दरिंदे बचते रहेंगे?

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है, लेकिन गांव वालों की आंखों में डर और दिलों में गुस्सा साफ दिखाई देता है।

बात अब हत्या की नहीं रही ,यह बात है नशे के नाम पर बर्बाद होती जिंदगियों की, टूटते परिवारों की, और एक पूरे समाज की चुप्पी की। शराब अब सिर्फ गिलास में नहीं रहती  वो खून में उतरती है, और वहां से रिश्तों को घोल देती है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह