Explosion in firecracker factory : पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाका, आठ श्रमिकों की मौत से मचा कोहराम

एक दर्दनाक हादसे में रविवार को पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके के बाद कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. घटना के समय करीब 15 मजदूर थे.

Explosion in firecracker factory
Explosion in firecracker factory- फोटो : news4nation

Explosion in firecracker factory : एक पटाखा निर्माण संयंत्र में विस्फोट के बाद कम से कम 6 श्रमिकों की मौत होने की खबर है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक पटाखा निर्माण संयंत्र में विस्फोट के बाद कम से कम  6 श्रमिकों की मौत होने की सूचना मिली है. वही चार मजदूरों के घायल होने की सूचना है. 


प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट उस समय हुआ जब श्रमिक इकाई में निर्माण कार्यों में लगे हुए थे. रविवार होने के कारण घटना के समय केवल 15 श्रमिक ही मौजूद थे. फंसे हुए अन्य व्यक्तियों के विवरण की पुष्टि होना अभी बाकी है. जिला कलेक्टर विजय कृष्णन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. घटना के तुरंत बाद अग्निशमन और बचाव दल को घटनास्थल पर तैनात किया गया.


गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता के जल्द ही घटनास्थल का दौरा करने की संभावना है. वह अस्पताल में इलाज करा रहे घायल पीड़ितों से भी मिलेंगी. बचाव अभियान जारी है और अधिकारी विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं, इसलिए विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

Nsmch