FAKE ADM ARRESTED IN DARBHANGA: दरभंगा के सोनकी थाना क्षेत्र स्थित दलान रिसोर्ट में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में खुद को समस्तीपुर का एडीएम बताने वाला एक व्यक्ति सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति और उसके साथी शराब के नशे में थे और रिसोर्ट में हंगामा कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने रिसोर्ट आने से पहले कोतवाली और सोनकी थाना से स्कोर्ट पार्टी मांगी थी। हालांकि, उसे स्कोर्ट पार्टी नहीं मिली। आरोपी ने रिसोर्ट में मौजूद लोगों को धमकाया और अपने को एडीएम बताते हुए विशेष व्यवहार की मांग की।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी और उसके साथियों को रिसोर्ट में विभिन्न कोणों से वीडियो बनाते हुए देखा गया है। रिसोर्ट मालिक और भाजपा नेता मृदुल शुक्ला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उनसे चुनाव लड़ने के बारे में पूछा था और धमकी भरे लहजे में बात की थी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल बरामद की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्ट- वरुण कुमार ठाकुर