गोलीबारी से दहला मोकामा विधानसभा क्षेत्र, दो घायल, माहौल तनावपूर्ण, बाहुबलियों के गढ़ में अनंत बनाम सूरजभान में सियासी टक्कर

मोकामा में शक्ति प्रदर्शन या सियासी संदेश? बाहुबलियों के गढ़ में यह चर्चा हो रही है क्योंकि सियासी जंग के बीच फायरिंग से मचे हड़कंप के बीच दो लोग घायल हो हैं. जानिए पूरी खबर...

Firing in Mokama
Firing in Mokama- फोटो : news4nation

Mokama : पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में छठ पूजा के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पंडारक थाना क्षेत्र के कोंदी पंचायत में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अचानक फायरिंग होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल से कई राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें दो लोग घायल हो गए।


घायलों की पहचान नंदन सिंह और अमित कुमार के रूप में हुई है। नंदन सिंह को कमर में, जबकि अमित कुमार को पैर में गोली लगी है। दोनों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ एएसपी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चला रही है।


यह घटना ऐसे समय में हुई है जब मोकामा विधानसभा क्षेत्र में दो बाहुबलियों के बीच हाईप्रोफाइल चुनावी मुकाबला होने जा रहा है। यहां से जदयू ने बाहुबली अनंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि राजद ने पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को मैदान में उतारा है।


गौरतलब है कि अनंत सिंह मोकामा से पांच बार विधायक रह चुके हैं और इस क्षेत्र में उनका खास प्रभाव माना जाता है। वहीं, वर्ष 2000 के विधानसभा चुनाव में सूरजभान सिंह ने जेल में रहते हुए अनंत सिंह के भाई दिलीप सिंह को हराकर यहां से जीत दर्ज की थी।


छठ पर्व के बीच गोली चलने की यह घटना न केवल स्थानीय लोगों को दहशत में डाल गई है, बल्कि चुनावी माहौल को भी गर्मा दिया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


बाढ़ से रवि शंकर कुमार की रिपोर्ट।