Bihar Crime - जमीनी विवाद पर फायरिंग, पहलवान के भाई समेत 8 हिरासत में, 4 राइफल और पिस्टल जब्त
Bihar Crime - जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना हुई है। जिसमें 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही हथियार जब्त किया है।

Nawada - नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के पांडपा गांव में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है। विवेका पहलवान के भाई और उनके समर्थकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। एक वीडियो में गोलीबारी की आठ बार आवाज सुनी गई।
घटना में विवेका पहलवान के भाई अरविंद सिंह जख्मी हुए हैं। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पूरा मामला 28 एकड़ जमीन से जुड़ा है। विवेका पहलवान का दावा है कि यह जमीन उन्होंने खरीदी है। वहीं महादलित परिवार का कहना है कि सर्वे में 163 परिवारों को इस जमीन का पर्चा दिया गया था।
पहलवान की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त
विवाद उस समय बढ़ा जब हथियारबंद लोग जबरन गेट लगाने लगे। विरोध करने पर मारपीट हुई, जिसमें विवेका पहलवान की थार गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहलवान के भाई के समर्थकों सहित 8 लोगों को हिरासत में ले लिया।
मौके पर पहुंचे डीएसपी
डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि 4 राइफल, एक पिस्टल, 94 गोली और 3 कार जब्त की गई हैं। थाना प्रभारी प्रभा कुमारी की अगुवाई में पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लिया। मौके पर एसडीओ अखिलेश कुमार और डीएसपी हुलास कुमार की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
report - aman sinha