Gang war in Begusarai: बेगूसराय में गैंगवार की एक और घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। बेगूसराय में एफसीआइ थाना अंतर्गत बीहट पीर स्थान के पास बुधवार की शाम वर्चस्व की लड़ाई में गैंगवार हुआ, जिसमें करीब 24 से 25 राउंड फायरिंग की गई। यह गैंगवार सौरभ, गौरव और निलेश सिंह उर्फ नागा गैंग के बीच हुआ है।
दो गुटो के फायरिंग में गौरव कुमार के सीने में गोली लगी है।घटना के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय ले गए। जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। गोली सीने में लगी है और हालत नाजुक बनी हुई है। एफसीआइ थाना प्रभारी अंजली कुमारी छापेमारी कर रही हैं।
यह घटना वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है, जिसमें दो गुट एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।