Bihar ASI Suicide: बिहार में ASI ने की आत्महत्या, सल्फ़ास खाकर दी जान, कारण अब भी राज, सदमे में पुलिसकर्मी

Bihar ASI Suicide:ASI ने अपने सरकारी आवास में सल्फ़ास खाकर खुदकुशी कर ली। वर्दी में सालों तक क़ानून की रक्षा करने वाले इस अधिकारी की मौत ने पूरे पुलिस महकमे को सदमे में डाल दिया है।

Gaya ASI Ends Life
ASI ने की आत्महत्या- फोटो : reporter

Bihar ASI Suicide: एक सनसनीख़ेज़ और दर्दनाक ख़बर सामने आई है। गयाजी के रामपुर थाना में पोस्टेड ASI अमरेंद्र कुमार यादव ने अपने सरकारी आवास में सल्फ़ास खाकर खुदकुशी कर ली। वर्दी में सालों तक क़ानून की रक्षा करने वाले इस अधिकारी की मौत ने पूरे पुलिस महकमे को सदमे में डाल दिया है। घटना इतनी अचानक और अजीबोगरीब थी कि कोई यक़ीन ही नहीं कर पा रहा कि हमेशा मुस्कुराकर काम करने वाला यह अफ़सर यूँ मौत को गले लगा लेगा।

जानकारी के मुताबिक, शाम की ड्यूटी खत्म कर ASI अमरेंद्र अपने कमरे में चले गए। थोड़ी देर बाद उन्होंने अपने ही एक साथी को फोन कर बताया कि उन्होंने ज़हर खा लिया है। फोन मिलते ही पुलिस जवान उनके कमरे की ओर दौड़े और उन्हें आनन-फानन में मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। कुछ ही घंटों में ज़िंदगी की डोर टूट गई और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक ASI पूर्णिया ज़िले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के ओलह गांव के रहने वाले थे। बताया जाता है कि वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, पर बीमारी क्या थी— ह कोई ठीक से नहीं जानता। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके सुबह तक गया पहुंचने की संभावना है। फिलहाल शव को मगध मेडिकल के शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है।

घटना के बाद रामपुर थाना के सभी पुलिसकर्मी सदमे में हैं। उनका कहना है कि अमरेंद्र यादव एक मिलनसार, व्यवहारकुशल और जिम्मेदार अधिकारी थे। हर काम में आगे रहते थे, टीम को साथ लेकर चलना जानते थे। ऐसे इंसान ने अचानक ये कदम क्यों उठाया,इसका जवाब किसी के पास नहीं। खुदकुशी के पीछे के कारण अब भी एक गहरा राज़ बने हुए हैं।

यह घटना फिर एक बार सवाल खड़ा करती है वर्दी के पीछे छुपा इंसान कितने दर्द, कितनी ख़ामोशियों और कितने दबावों से जूझता है, हम कितनी बार देख पाते हैं?

रिपोर्ट- मनोज कुमार