Bihar Crime: दबंगो का खूनी खेल, कई राउंड फायरिंग, महिला समेत तीन घायल

Bihar Crime: दबंगों ने खुलेआम गुंडागर्दी दिखाई है। हथियारबंद हमलावरों ने एक दुकान पर बैठे युवक पर हमला कर दिया और कई राउंड फायरिंग की।

Bloody game of bullies
दबंगो का खूनी खेल- फोटो : Reporter

Bihar Crime:  दबंगों ने खुलेआम गुंडागर्दी दिखाई है। हथियारबंद हमलावरों ने एक दुकान पर बैठे युवक पर हमला कर दिया और कई राउंड फायरिंग की। इस हमले में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गया के  मझौली थाना क्षेत्र के नीमचक बथानी में हुई है।

पीड़ित जितेंद्र शर्मा ने बताया कि वे अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी उनके गांव के प्रवेश यादव, धनंजय यादव, रौशन यादव, तरुण यादव, प्रमोद यादव और रामप्रवेश यादव रिवाल्वर, लोहे की रॉड और लाठियों से लैस होकर आए। उन्होंने दुकान में घुसकर जितेंद्र के साथ मारपीट की और जब परिवार के सदस्यों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। हमले में जितेंद्र और उनके परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं, और कई राउंड फायरिंग भी की गई।

जितेंद्र शर्मा ने यह भी बताया कि हमलावर आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पूरे गांव में उनका आतंक है। उन्होंने पहले भी जितेंद्र की बहन के साथ मारपीट की थी, और अब उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

Nsmch

पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घटना की सूचना दी है, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार