LATEST NEWS

Crime In Gaya: गया में अपराधियों ने वार्ड पार्षद के घर पर की गोलीबारी, पार्षद की मां जख्मी, इलाके में हड़कंप

गया में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है.मंगलवार की रात मुरली हिल मोहल्ला के रहने वाले वार्ड पार्षद कुंदन कुमार के घर पर गोलीबारी की गई है.

 ward councilor
वार्ड पार्षद के घर पर गोलीबारी- फोटो : Reporter

Crime In Gaya: गया में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। ताजा घटना में, कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल मोहल्ले में वार्ड पार्षद कुंदन कुमार के घर पर मंगलवार रात हथियारों से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस घटना में पार्षद की मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं पार्षद कुंदन कुमार बाल बाल बच गए हैं। घटना के बाद कोतवाली थाने की पुलिस समेत वरीय अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं।

वार्ड पार्षद कुंदन कुमार ने बताया कि वे जनता के लिए लगातार बेहतर काम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे नाराज होकर कुछ लोग उन्हें निशाना बना रहे हैं। उन्होंने अफीम और शराब माफिया पर निशाना साधने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे जब वे घर में थे, तभी 15-20 अपराधी उनके घर पर गोलीबारी करने लगे। इस घटना में उनकी मां घायल हो गईं। उन्होंने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें नगर निगम के मेयर प्रत्याशी रहे उपेंद्र पासवान के चारों पुत्र - सौरभ, गौरव, संगम और टुना - सहित कई लोग शामिल दिख रहे हैं।

 कुंदन कुमार ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया।जिसमें नगर निगम के मेयर प्रत्याशी रहे उपेंद्र पासवान के चारों पुत्र शामिल दिख रहे हैं। इनमें सौरभ, गौरव, संगम, टुना, मुन्ना अक्षय कुमार, रोशन, छोटू, पीयूष, रोहित, नेपाली सहित कई लोग पहचान किया गया है।कोतवाली थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके से तीन खोखे और एक पिस्टल बरामद किया है।

इस घटना ने एक बार फिर गया में अपराधियों के बढ़ते हौसले को उजागर कर दिया है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार

Editor's Picks