NEW DELHI - दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार में वापसी हुई है। रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम चुना गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त, प्लानिंग, रेवन्यू, विजिलेंस अपने पास रखा है।
वहीं सात लोगों को मंत्री बनाया गया है। वहीं देर शाम इन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। इनमें बिहार के रहनेवाले डा. पंकज कुमार सिंह को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही उन्हें परिवहन और सूचना प्रावैधिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं प्रवेश वर्मा को पीडब्ल्यूडी, संसदीय कार्य, वाटर और गुरुद्वारा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। कपिल मिश्रा को कानून, श्रम, कला और पर्यटन विभाग का मंत्री बनाया गया है।