Bihar Crime: 50 हज़ार का इनामी कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ़्तार , लूट के दौरान पत्नी को उतारा था मौत के घाट

Bihar Crime: टॉप-10 कुख्यात अपराधी और कॉन्ट्रैक्ट किलर अमर कुमार राजा उर्फ़ बाबा आखिरकार गया रेलवे स्टेशन से दबोच लिया गया।

Gaya Notorious 50k Contract Killer Arrested
50 हज़ार का इनामी कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ़्तार- फोटो : social Media

Bihar Crime: गयाजी में पुलिस ने वह काम कर दिखाया, जिसका इंतज़ार वर्षों से था। जिले का टॉप-10 कुख्यात अपराधी और कॉन्ट्रैक्ट किलर अमर कुमार राजा उर्फ़ बाबा आखिरकार गया रेलवे स्टेशन से दबोच लिया गया। उसके सिर पर 50 हज़ार रुपये का इनाम था और वह लंबे समय से पुलिस को आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था। जिस अपराधी का नाम सुनकर अपराध जगत में दहशत फैलती थी, वह अब हथकड़ियों में जकड़ा खड़ा है हार मानकर, झुकी निगाहों के साथ।

बाबा, इमामगंज पुलिस अनुमंडल के बोधी बीघा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और हत्या, डकैती से लेकर कई संगीन मामलों में वांछित था। पुलिस कई वर्षों से उसकी तलाश में थी, लेकिन वह हर बार छल-प्रपंच और गिरोह के सहारे बच निकलता था। दिसंबर 2024 में बोधी बीघा क्षेत्र में एक महिला की हत्या (कांड संख्या 79/24) में भी वही मुख्य शूटर था। महिला के पति ने 35 हज़ार का सुपारी देकर अपनी पत्नी को मरवा दिया था और इस खूनी कॉन्ट्रैक्ट को अंजाम देने वाला यही बाबा था।

इतना ही नहीं, 10 दिसंबर 2024 को रामपुर–बोधी आहार मार्ग पर एक दंपति से लूटपाट के दौरान बाबा ने महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पहले सह-अभियुक्त आकाश कुमार पकड़ा गया था और उसकी निशानदेही पर हथियार भी बरामद हुए थे। लेकिन मास्टरमाइंड बाबा लगातार फरार था, जैसे ज़मीन निगल गई हो या आसमान।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ कमलेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने गया रेलवे स्टेशन पर उसे घेर लिया। गिरफ्तारी के वक़्त वह भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की रणनीति ने उसकी हर चाल पर पानी फेर दिया।

गया में बाबा का नाम दहशत का दूसरा नाम था सुपारी के पैसों पर ज़िंदगी लेने वाला ठंडा दिमाग़, जिसे न कानून का डर था न इंसानियत का। उसकी गिरफ्तारी से आम लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अब बाबा के बाकी साथियों और नेटवर्क की तलाश में जुट गई है, ताकि पूरा गिरोह गिराया जा सके।