Bihar Crime: पुलिस' बनकर घर में घुसे लुटेरे, परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख की लूट, इलाका दहशत में

Bihar Crime: 12 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने एक घर को निशाना बनाया और खुद को पुलिस बताकर घर में घुस गए। ....

gaya ji Police
बेखौफ अपराधी,- फोटो : reporter

Bihar Crime: गया जी मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर, बेलागंज थाना क्षेत्र का लालगंज गांव बुधवार की रात अपराधियों के कहर का शिकार बना। रात करीब 1 बजे, 12 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने एक घर को निशाना बनाया और खुद को पुलिस बताकर घर में घुस गए। उन्होंने पूरे परिवार को एक कमरे में बंधक बना लिया और फिर आराम से घर से 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लेकर फरार हो गए। इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

'पुलिस' बनकर खटखटाया दरवाजा, फिर किया बंधक

पीड़ित प्रवीण कुमार ने बुधवार को बेलागंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास हथियार थे और सभी ने अपने चेहरे ढंक रखे थे। अपराधियों ने पहले दरवाजा खटखटाया और कहा कि वे पुलिस की रेड मारने वाली टीम से हैं। इससे पहले कि घर वाले कुछ समझ पाते, सभी को एक कमरे में बंद कर दिया गया। इसके बाद लुटेरों ने घंटों तक घर को खंगाला और नकदी, गहने तथा अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गए।

ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस गश्ती पर सवाल

इस वारदात के बाद लालगंज गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की आपराधिक घटनाएं उनके इलाके में लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्ती न के बराबर है। ग्रामीणों ने रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके और आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके।

पुलिस का आश्वासन: जांच जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी

बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी टीम की मदद भी ली जा रही है। थानाध्यक्ष ने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फिलहाल, इस बड़ी लूट की घटना ने एक बार फिर गया जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और पुलिस के लिए अपराधियों को पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

मनोज कुमार की रिपोर्ट