Love affair: प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, शादी से इनकार पर युवक ने गला घोटकर फेंका शव नाले में
Love affair: एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर उसकी लाश नाले में फेंक दी, क्योंकि वह शादी के लिए तैयार नहीं थी।...

N4N डेस्क: एक हृदय विदारक और भयावह घटना सामने आई है। 18 अगस्त को एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर उसकी लाश नाले में फेंक दी, क्योंकि वह शादी के लिए तैयार नहीं थी। मृतका की पहचान ललिता मरांडी के रूप में हुई है। मामला झारखंड के पाकुड़ जिले का है।
मामले के अनुसार, ललिता और आरोपी विजय हेंब्रम का प्रेम प्रसंग चल रहा था। विजय ललिता से शादी करना चाहता था, लेकिन ललिता ने इस प्रस्ताव से इंकार कर दिया। नाराज विजय ने साजिश के तहत ललिता को बुधारपोखर गांव के पास स्थित नाले के पास मिलने के बहाने बुलाया। जब ललिता वहां पहुंची और शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार किया, तो विजय ने उसे बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए नाले में फेंक दिया और अपने गांव लौटकर सामान्य जीवन जीने लगा।
परिवार द्वारा महेशपुर थाना में ललिता की गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। 2 सितंबर 2025 को बुधारपोखर गांव के नाले से ललिता की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पाकुड़ के एसपी निधि द्विवेदी ने एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया, जिसमें महेशपुर थाना की पुलिस भी शामिल थी।
जांच में तकनीकी पहलुओं और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को ललिता और विजय के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का पता चला। इसके बाद आरोपी विजय हेंब्रम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या की पूरी घटना स्वीकार की और बताया कि गुस्से में आकर उसने ललिता की हत्या की और शव नाले में फेंक दिया ताकि यह आत्महत्या लगे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना न केवल व्यक्तिगत प्रेम-प्रसंग का नतीजा है, बल्कि यह सामाजिक सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करती है। पाकुड़ पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई कर रही है।