LATEST NEWS

bihar crime - प्रेमी संग शादी के लिए टालमटोल कर रही थी बच्चे की मां, गुस्साए आशिक ने कर दिया बड़ा कांड

bihar crime - पांच साल के प्रेम के बाद युवक ने खुद ही अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। आज पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफतार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या करने की वजह के बारे में भी बताया है। जानें...

bihar crime - प्रेमी संग शादी के लिए टालमटोल कर रही थी बच्चे की मां, गुस्साए आशिक ने कर दिया बड़ा कांड

DARBHANGA - खबर दरभंगा जिले से है। जहां चार दिन पहले जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरुआ गांव में  विवाहिता आमना खातून की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि हत्या का मुख्या कारण प्रेम संबंध और पैसे की लेन-देन शामिल है। 

आज पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी मो. मुस्तकीम नदाफ का पांच साल से आमना खातून से प्रेम संबंध चल रहा था। उसने दो लाख रुपए भी दिए थे। जब वह शादी के लिए दबाव बना रहा था, तो महिला बार-बार टालमटोल कर रही थी। इसी मानसिक तनाव में आकर उसने इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया।

पति सूरत में करता था काम

पुलिस ने बताया कि आमना खातून की शादी घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के मो. रसीद से हुई थी, जो सूरत में मजदूरी करता है। घटना के समय भी रसीद सूरत में ही था, जबकि आमना अपने दो साल के बेटे के साथ गांव में रह रही थी। इसी दौरान उसकी नजदीकियां मुस्तकीम नदाफ से बढ़ गईं और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।

पुलिस ने बताया कि बीते 27 फरवरी को आरोपी मो. मुस्तकीम नदाफ ने आमना को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। जब वह पहुंचा, तो आमना अपने बेटे को लेकर घर से बाहर आई और कमला बांध तक पहुंची। वहां से मुस्तकीम उसे बाइक पर बैठाकर आगे ले गया। फिर बाइक खड़ी कर उसने आमना को गेहूं के खेत में ले जाकर पहले पेट में चाकू मारा, फिर उसका गला रेतकर हत्या कर दी।

बच्चे को बाजार में छोड़कर भागा

 हत्या के बाद महिला का बेटा आरोपी के साथ ही था। उसने बच्चे को रसियारी बाजार में छोड़ दिया और फरार हो गया।

जांच में सच आ गया सामने

बिरौल के एसडीपीओ मनीषचंद्र चौधरी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस मामले की जांच की गई और आरोपी का पता लगाया गया। पुलिस ने मधुबनी से मुस्तकीम नदाफ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि महिला से शादी करना चाहता था, लेकिन वह हर बार इसे टालने की कोशिश कर रही थी। जिससे परेशान होकर  उसे खत्म करने की योजना बना ली।

आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, महिला के पति और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग हैरान हैं।

Editor's Picks