Gopal Khemka Murder| कौन है गोपाल खेमका की सुपारी लेने वाला उमेश यादव? जानिए इसका पूरा इतिहास भूगोल

Gopal Khemka Murder| कौन है गोपाल खेमका की सुपारी लेने वाला
कौन है गोपाल खेमका की सुपारी लेने वाला उमेश यादव? जानिए इसका पूरा इतिहास भूगोल - फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क। 4 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार वक्त रात को 11 बजकर 38 मिनट पर गांधी मैदान थाना से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर घर के गेट पर सूबे के चर्चित कारोबारी और बेहद रसूखदार गोपाल खेमका को पूर्व से घात लगाए इंतजार कर रहे इकलौते शूटर ने हेड शॉट मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। खुरेजी की इस वारदात से कोहराम मच गया। पुलिसिया तंत्र से लेकर कारोबार जगत और सत्ता के अंतःपुर में इस हत्याकांड से खलबली मच गई। आनन फानन में पटना पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए सिटी एसपी सेंट्रल के नेतृत्व SIT का गठन किया गया तो वही दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय हरकत में आया और एसटीएफ को मैदान में उतार दिया। नतीजतन ताबड़तोड़ छापेमारी और कड़ियां जोड़ते हुए पटना पुलिस ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गोपाल खेमका की सुपारी लेने वाला उमेश यादव को धर दबोचा है। उमेश की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद एसआईटी द्वारा अबतक दो संदिग्‍धों को हिरासत में लिया गया है  और उनसे पूछताछ चल रही। वही दूसरी तरफ मंगलवार  की अहले  सुबह एक आरोपी का एनकाउंटर कर दिया. कथित तौर पर आरोपी  विकास उर्फ़ राजा  ने शूटर उमेश को हथियार उपलब्ध कराए थे.हत्याकांड की जांच को लेकर एसआईटी और एसटीएफ रेड करने गई थी. इस दौरान पुलिस को देखते ही राजा ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह मारा गया.

कौन है उमेश यादव? 

मूल रूप से जहानाबाद के काको का निवासी उमेश यादव बेहद शातिर अपराधी है. इसका लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. यह पहली बार चर्चा में तब आया जब यह 7 दिसंबर 2018 को पहली बार मोकामा टाल मोकामा के कुख्यात दिवाकर यादव के संग अन्य 2 साथियों समेत एसटीएफ के हत्थे चढ़ा. गिरफ़्तारी के वक्त इनके कब्जे से STF ने 315 बोर के सैकड़ो कारतूस, 30,500 कैश और छह मोबाइल बरामद किया था.