Attack On Police पुलिस पर हमला, शराब तस्करों को पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों का पथराव, थानाध्यक्ष समेत दो घायल
Attack On Police: शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया।

Attack On Police: शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना आज शुक्रवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के तकिया गाँव में हुई, जहां ग्रामीणों के पथराव में कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार का सिर फट गया, जबकि एक चौकीदार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद बाकी पुलिसकर्मी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कुचायकोट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालपुर थाना के तकिया गाँव में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है। इसी सूचना के आधार पर कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार अपनी टीम के साथ तकिया गाँव में छापेमारी करने गए थे।
जैसे ही पुलिस टीम गाँव में दाखिल हुई, ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। पथराव और लाठी-डंडे से हुए इस हमले में थानाध्यक्ष आलोक कुमार के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनका सिर फट गया। वहीं, एक चौकीदार भी घायल हो गया। दोनों घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस घटना के संबंध में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे गोपालपुर थाना के अहिरौली दुबौली पंचायत के तकिया गाँव में शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर छापेमारी करने गई कुचायकोट पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कई संदिग्ध वाहनों को भी मौके से बरामद किया गया है।
पुलिस इस मामले में अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है और घटना में संलिप्त शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस पर हुए इस हमले ने शराब माफिया और उनके साथ मिलीभगत करने वाले ग्रामीणों के बढ़ते दुस्साहस को एक बार फिर उजागर कर दिया है। यह घटना पुलिस की कार्यशैली और ग्रामीण इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
रिपोर्ट- नमोनारायण मिश्र