LATEST NEWS

Gopalganj Crime: गोपालगंज में पार्किंग विवाद में जमकर फायरिंग, दो घायल, हालत नाजुक

गोपालगंज में पार्किंग विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक है।

Gopalganj Crime: गोपालगंज में पार्किंग विवाद में जमकर फायरिंग, दो घायल, हालत नाजुक
पार्किंग विवाद में जमकर फायरिंग- फोटो : Reporter

Gopalganj Crime:गोपालगंज में पार्किंग विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है। यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में हुई।

घायल व्यक्ति का नाम दिग्विजय सिंह कुशवाहा है, जो मीरगंज के वार्ड नंबर 15 निवासी सुरेंद्र सिंह का बेटा है। बताया जाता है कि बीती रात मीरगंज शहर के वार्ड नंबर 2 पुरानी टोला में शंभू तुरहा के बेटे बिट्टू का तिलक समारोह था। दिग्विजय सिंह भी इस समारोह में शामिल होने आए थे। रविवार सुबह करीब 4 बजे तिलक समारोह के बगल में खाली जगह में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों पक्षों ने कई राउंड फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक कार सवार के मुंह में गोली लगी है, जबकि एक अन्य व्यक्ति भी मामूली रूप से घायल हो गया है।

दोनों घायलों को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर मीरगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया। इस मामले में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मीरगंज थाने के वार्ड नंबर 2 में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा

Editor's Picks