Bihar Police Encounter:सबेरे सबेरे बिहार में एक और एनकाउंटर, अंतरराज्यीय अपराधी सद्दाम हुसैन को पुलिस ने मारी गोली, दबोचा गया बदमाश
Bihar Police Encounter: बिहार में अहले सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हुई।और...

Bihar Police Encounter: बिहार में अहले सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हुई। जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। गोपालगंज में अहले सुबह गुप्त सूचना पर शराब तस्करी की रोकथाम के लिए निकली पुलिस टीम पर तस्करों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
जानकारी के मुताबिक, तस्करों ने दो राउंड फायरिंग की। अचानक हुई इस गोलीबारी से पुलिस टीम भी अलर्ट हो गई और आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाईं।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक शराब तस्कर पैर में गोली लगते ही ज़ख्मी होकर दबोच लिया गया, जबकि दो अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।वारदात के बाद पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया, जिसमें से 71 कार्टून देसी शराब, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। गिरफ़्तार तस्कर की पहचान सिवान ज़िले के बरहड़िया थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव निवासी सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है।
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि रात करीब 3 बजे कुचायकोट थाना अध्यक्ष दर्पण कुमार सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप तस्करी की जा रही है।सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष दर्पण कुमार सुमन के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम बनाई गई। जैसे ही पुलिस ने छापेमारी की कोशिश की, तस्करों ने उन्हें देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
फिलहाल घायल तस्कर अस्पताल में भर्ती है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं फरार दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
एसपी अवधेश दीक्षित का साफ कहना है कि ज़िले में शराब माफ़ियाओं के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलेगा। किसी भी क़ीमत पर अवैध शराब तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्ट- नमोनारायण मिश्रा