Bihar Crime: अपराध का बाबर गिरफ्तार, हथियारों के जखीरे संग दबोचा गया कुख्यात अपराधी, गैंग और जमीन माफिया कनेक्शन की जांच तेज

Bihar Crime: नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसने पूरे जिले के अपराध जगत में खलबली मचा दी है।

 Gopalganj Notorious criminal caught
अपराध का बाबर गिरफ्तार- फोटो : reporter

Bihar Crime: नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने  एक ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसने पूरे जिले के अपराध जगत में खलबली मचा दी है।गोपालगंज  नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस और डीआईयू की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तुरकहा गांव के पास घेराबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया, जो कथित तौर पर अवैध हथियारों की तस्करी और आपराधिक वारदातों में शामिल होने की तैयारी में था। गिरफ्तार युवक की पहचान फहीम सिद्दीकी उर्फ “बाबर” निवासी बाजलाहट, थावे के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, तलाशी के दौरान बाबर के पास से एक देसी कार्बाइन, डीसी पिस्टल, 9mm के 9 जिंदा कारतूस, 8mm का 1 कारतूस, तीन मैगजीन, एक बाइक, मोबाइल फोन, चाकू और हथियार साफ करने वाली किट बरामद की गई। इतने हथियार देखकर टीम भी चौक गई और उसी समय उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी अवधेश दीक्षित के अनुसार, बाबर के खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताया जाता है कि वह पटना में एक हॉस्टल में रहता था, जहां ‌एक प्रोटेस्ट के दौरान उसे जेल जाना पड़ा था। इसके अलावा वर्ष 2024 में पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में 5.50 किलो सोना लूट कांड में उस पर गोली चलाने का आरोप है, जिसके बाद वह जेल भेजा गया था।

जेल से बाहर आने के बाद, पुलिस का दावा है कि उसने गोपालगंज में विवादित जमीन कारोबार के नाम पर अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी। होटल शबनम के पीछे की विवादित जमीन को लेकर दीपावली में हुई बड़ी मारपीट की घटना में भी उसका नाम सामने आया था। पुलिस को शक है कि बाबर “इलाके में दबदबा बनाने” और बदला लेने के इरादे से हथियार खरीद रहा था। शुरुआती पूछताछ में संकेत मिले हैं कि वह किसी बड़ी वारदात, संभवतः हत्या, को अंजाम देने की फिराक में था।

पूछताछ में बाबर ने कई व्हाइट कॉलर लोगों, जमीन माफियाओं और बालू कारोबारियों के नाम उगले हैं, जो कथित तौर पर उसके नेटवर्क का हिस्सा रहे हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हथियारों की सप्लाई कहां से होती थी और बाबर का गैंग किन जिलों में सक्रिय था। बताया जा रहा है कि उसका नेटवर्क गोपालगंज, वैशाली और पटना तक फैला हुआ है।

एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई जिले में अपराधियों को स्पष्ट संदेश है कि पुलिस हर चाल पर नजर रखे हुए है, और कानून का शिकंजा लगातार कसता रहेगा। मामला जांच के अधीन है और हर कड़ी का पता लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट- नमोनारायण मिश्र